उमर को कारगिल-स्कार्दू, अन्य मार्गो के भी खुलने की उम्मीद

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 26 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि पाकिस्तान सरकार विभाजित कश्मीर के बीच कारगिल-स्कार्दू और अन्य मार्गो को भी खोल देगी। उन्होंने उन खबरों पर खुशी जताई जिनके अनुसार, इस्लामाबाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित ऐतिहासिक शारदा पीठ मंदिर को जोड़ने वाले शारदा पीठ कॉरिडोर को खोल देगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने ट्वीट किया, “इमरान खान द्वारा धार्मिक तीर्थयात्रियों के लिए शारदा पीठ कॉरीडोर खोलने के स्वागतयोग्य ऐलान के बाद हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान सरकार जनसंवाद बढ़ाने के लिए कारगिल-स्कार्दू और अन्य मार्गो को खोलने की भी घोषणा करेगी।”


पाकिस्तान सरकार ने यह घोषणा कर कश्मीरी पंडितों की शारदा पीठ कॉरीडोर खोलने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर दी है जिनके लिए मुजफ्फराबाद के निकट शरडी गांव में स्थित हिंदू देवी मां शारदा का मंदिर सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)