यूपी: उन्नाव गैंग रेप पीड़िता कार एक्सिडेंट में गंभीर रूप से घायल, चाची और मां की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
उन्नाव गैंग रेप पीड़िता कार एक्सिडेंट में गंभीर रूप से घायल, चाची और मां की मौत

यूपी के उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) पर गैंगरेप (Unnao Gang rape case) का आरोप लगाने वाली पीड़िता एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई है। रविवार को हुए इस हादसे में पीड़िता की माँ और चाची की इस घटना में मौत हो गई। वहीं, पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह बुरी तरह घायल बताये जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़िता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। रायबरेली जिले के अतरुआ गांव में ट्रक और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। रेप पीड़िता को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वहीं पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


मृत वकील के जूनियर विमल कुमार यादव ने बताया कि बीजेपी एमएलए पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता रविवार को अपनी चाची और महेंद्र सिंह के साथ अपने चाचा से मिलने रायबरेली स्थित जेल जा रही थी, तभी रास्ते में उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें पीड़िता गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उनकी चाची और वकील की मौत हो गई। हादसे के समय बारिश भी हो रही थी।

इधर, समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना पर संवेदना जताते हुए इस मामले में सीबीआई जाँच की मांग की है। सपा ने कहा है कि रायबरेली में उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों की सड़क हादसे में मृत्यु हृदयघाती घटना। शोकाकुल परिवार के प्रति पूरी संवेदना! रायबरेली के डीएम घायल पीड़िता के हर संभव इलाज एवं सुरक्षा सुनिश्चित करें। मामले की CBI जांच और मुआवजे का ऐलान हो।

बता दें कि उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने पिछले साल अप्रैल में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगियों की गिरफ्तार किया था। बाद में सीबीआई ने पीड़िता के लगाए गए आरोपों पर सेंगर के खिलाफ बलात्कार के आरोपों की पुष्टि की थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने 4 जून 2017 को अपने आवास पर उसका रेप किया था। ये मामला तब प्रकाश में आया था जब रेप पीड़िता ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया था। रेप पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बाद में उसके पिता की पुलिस हिरासत में पिटाई से मौत हो गयी थी। विधायक के भाई पर पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप लगा था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)