UP: वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराया सांड़, आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराया सांड़, आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार चर्चा में है। उत्तर प्रदेश के कंचौसी व झींझक रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार शाम दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन से एक सांड़ टकरा गया। इससे सांड़ के चीथड़े उड़ गए। इंजन में मवेशी के अंग फंसने से ट्रेन करीब 27 मिनट तक वहीं पर खड़ी रही।

बनारस से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस शाम करीब 07:35 बजे झींझक व कंचौसी के बीच रानेपुर फाटक के पास से निकल रही थी। इसी बीच अप लाइन पर एक सांड आ गया। एकाएक ट्रैक पर मवेशी देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन के इंजन से सांड़ टकरा गया। इस बीच ट्रेन को रोक लेने से बड़ा हादसा तो टल गया। घटना की जानकारी होते ही रेल कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। कंचौसी स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल व झींझक स्टेशन मास्टर को सूचना दी।


इधर, ट्रेन में मौजूद टीएक्सआर स्टाफ ने इंजन में फंसे मवेशी के अंग निकलवाए। इसके बाद ट्रेन को 8:05 बजे आगे रवाना किया जा सका। इस दौरान अप की मुरी एक्सप्रेस झींझक स्टेशन की लूप लॉइन व अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस मेन लाइन पर खड़ी रही। जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस होम सिग्नल के पास खड़ी रही। स्टेशन मास्टर राजेंद्र मीणा ने बताया कि रानेपुर फाटक के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में सांड़ के टकराने से ट्रेन करीब 27 मिनट तक वहां खड़ी रही।


पत्थर के टुकड़े लगने से वंदे भारत की खिड़कियां, ड्राइवर स्क्रीन क्षतिग्रस्त


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)