उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किये पांच प्रत्याशी

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस उन्नाव की बांगरमऊ सीट से पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पार्टी रामपुर की स्वार सीट का उम्मीदवार भी घोषित कर चुकी थी। लेकिन अभी स्वार विधानसभा चुनाव नहीं होने है। अब कुल मिलाकर कांग्रेस के 6 प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी अमरोहा जिले की नौगवां सादात सीट पर कमलेश सिंह, बुलंदशहर में सुशील चौधरी व फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर स्नेह लता पर किस्मत आजमा रही है। कानपुर नगर की घाटमपुर सीट से शंकर व देवरिया सीट से मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है। अब केवल जौनपुर जिले की मल्हनी सीट ही ऐसी बची है, जिस पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है।


कांग्रेस उन्नाव की बांगरमऊ सीट से पहले ही आरती वाजपेयी को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब केवल जौनपुर जिले की मल्हनी सीट ही ऐसी बची है, जिसमें प्रत्याशी घोषित होना बाकी है।

ज्ञात हो कि विधानसभा की सात खाली सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। नामांकन पत्र 16 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। नामांकन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जारी कि गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दाखिल किए जाएंगे। पीठासीन अधिकारी कक्ष में सिर्फ दो लोगों को ही प्रवेश ही अनुमति होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के परिसर में एक प्रत्याशी सिर्फ दो वाहन ही ले जा सकेंगे। उपचुनाव के लिए मतदान तीन नवंबर को होगा। 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आ जाएंगे।

–आईएएनएस


विकेटी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)