UPPSC Recruitment 2020: 328 वैकेंसी के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, यहां जानें डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  
UPPSC Recruitment 2020: यूपी सरकार के कई विभागों में 18 वैकेंसी, योग्यता से लेकर आयु सीमा तक जानें सब कुछ

UPPSC Recruitment 2020: प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त 328 पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों ने मंगलवार से नई नौकरियों के आवेदन करना शुरू कर दिया। 328 विविध पदों पर आयोग की ओर से सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही लिए जा रहे हैं।

आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में उत्तर प्रदेश गृह (पुलिस) विभाग (रेडियो सेवा) में सहायक रेडियो अधिकारी के 2 पद, उच्च शिक्षा विभाग में विविध विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पद, पीडब्ल्यूडी में सहायक वास्तुविद के 3 पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में 61 पद, प्रशासनिक सुधार निदेशालय में शोध अधिकारी के 4 पद, उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा (होम्योपैथी) के 130 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।


UPPSC Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पद

अर्थशास्त्र- 5, इतिहास- 6, उर्दू-2, अंग्रेजी-10, गणित-7, गृह विज्ञान-1, जन्तु विज्ञान-5, दर्शनशास्त्र-1, भूगोल-4, भौतिक विज्ञान-2, मनोविज्ञान- 5, रसायन विज्ञान-4, राजनीति शास्त्र- 8, वनस्पति विज्ञान-13, वाणिज्य- 21, शिक्षा शास्त्र-5, समाज शास्त्र-15, संस्कृत- 8 एवं हिन्दी विषय में 8 पदों पर भर्ती होगी। उच्च शिक्षा विभाग में 128 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

UPPSC Recruitment 2020: एलोपैथी के असिस्टेंट प्रो. के 61 पद


एनेस्थीसियोलॉजी- 2, स्किन एण्ड बीडी-2, आफ्थलमोलॉजी-1, इएनटी-1, इण्डोक्रिनोलॉजी-3, यूरोलॉजी-5, कार्डियोवस्कुलर थोरैसिक सर्जरी-5, स्टेटिशियन कम सह आचार्य-1, साइक्रियाट्री- 2, कार्डियोलॉजी-4, एपीडेमोलॉजिस्ट कम सह आचार्य-1, पीएमआर-2, पीडियाट्रिक्स सर्जरी-3, सर्जिकल ओंकालॉजी-3 एवं प्लास्टिक सर्जरी 7 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

UPPSC Recruitment 2020: होम्योपैथिक में असिस्टेंट प्रोफेसर के 130 पद

होम्योपैथिक फॉर्मेसी-10, आर्गेनान ऑफ मेडिसिन-18,होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका-20, रिपर्टरी-12, एनॉटमी-12, फिजियोलॉजी- 8, फॉरेंसिक मेडिसिन-7, प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन- 14, पैथालॉजी-9, सर्जरी- 10, ऑब्स एण्ड गायनाकोलॉजी-10 एवं कम्युनिटी मेडिसिन-8 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

UPPSC Recruitment 2020: आवेदन की समय सीमा

– आवेदन तिथि- ऑनलाइन शुरू
– कब तक जमा करें ऑनलाइन शुल्क- 21 दिसम्बर
– कब तक सब्मिट करें आवेदन- 24 दिसम्बर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)