उप्र : अपहरण मामले में विधायक भगोड़ा घोषित

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 12 फरवरी (आईएएनएस)। निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को लखनऊ की एक अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है।

वह वारंट के बावजूद पिछले कई तारीखों से मुकदमे की कार्यवाही में उपस्थित नहीं हो रहे थे।


विशेष सांसद-विधायक न्यायालय के न्यायाधीश पी.के. राय ने गुरुवार को मामले में उनकी संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की, क्योंकि महाराजगंज जिले के नौतनवा से विधायक त्रिपाठी अदालत में पेश नहीं हुए।

अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 4 मार्च तय की है।

त्रिपाठी और अन्य लोगों के खिलाफ लखनऊ में गौतम पल्ली पुलिस स्टेशन में 6 अगस्त 2014 को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें गोरखपुर के एक व्यापारी का फिरौती के लिए अपहरण करने का आरोप था।


अमन मणि त्रिपाठी पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के बेटे हैं, जो 2003 में कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में गोरखपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)