उप्र : बालू लदे 120 ओवरलोड ट्रक जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  

 बांदा, 17 मई (आईएएनएस)| बांदा के जिलाधिकारी ने पहली बार पुलिस अधीक्षक के साथ गुरुवार-शुक्रवार की रात बालू खदानों में छापे मारकर बालू लदे 120 ओवरलोड ट्रक जब्त कर उनसे 84 लाख रुपये का जुर्माना वसूला किया है।

 पुलिस उपाधीक्षक नगर राघवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया, “जिलाधिकारी हीरालाल ने गुरुवार-शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के साथ कई बालू खदानों में छापेमारी कर बालू के 120 ओवरलोड ट्रक जब्त किए हैं और उनसे 84 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।”


उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान डीएम के साथ तकरीबन जिले भर के पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।

अपने आठ माह के कार्यकाल में जिलाधिकारी ने पहली मर्तबा ऐसी कार्रवाई की है। इसके पूर्व भाजपा के तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति उनपर बालू खदानों में शामिल (पार्टनर) होने के आरोप लगाते रहे हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)