उप्र : बाटी चोखा परोसने में देरी करने पर विक्रेता का चालान काटने वाला एसआई निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश पुलिस के एक उप-निरीक्षक (एसआई) ने कथित तौर पर बाटी-चोखा परोसने में देरी करने के कारण एक फूड वैन के मालिक का चालान कर दिया। मामला सामने आने के बाद एसआई को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना सोमवार को हुई थी, लेकिन इससे संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार की शाम सामने आया। पूछताछ के बाद पुलिसकर्मी पर यह सख्त कार्रवाई की गई है।

मामले की जांच करने वाले बजरखला सर्कल अधिकारी (सीओ) अनिल कुमार यादव के मुताबिक तालकटोरा एसआई दिनेश चंद्र अपने और अपने सहयोगियों के लिए फास्ट फूड खरीदने गए थे।


उन्होंने वैन के मालिक कन्हैया लाल से खाना जल्दी पैक करने को कहा। लाल ने उनसे इंतजार करने का अनुरोध किया, क्योंकि चोखा तैयार किया जा रहा था।

इंतजार कर रहे पुलिसकर्मी 15 मिनट में ही बेचैन हो गए और खाना पैक कराए बिना ही वहां से चले गए।

बाद में जब लाल गाड़ी चलाते हुए घर जा रहे थे तो चंद्र और एक अन्य कांस्टेबल ने उसे राजाजीपुरम में एक तिराहे पर रोक लिया। पूछे जाने पर लाल ने अपने वैन के पंजीकरण से संबंधित कागजात दिखाए। लेकिन पुलिस वालों ने सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए उनका चालान कर दिया।


इस दौरान पुलिस अधिकारी ने लाल को बताया कि वह समय पर भोजन नहीं परोसने की कीमत चुका रहे हैं। उसने लाल पर और अधिक चालान करने और तालकटोरा में चलने वाले उसके काम-धंधे को चौपट करने की धमकी भी दी।

इस समय वैन में फास्ट फूड विक्रेता की पत्नी और दो बेटियां भी बैठी थीं। उनकी एक बेटी ने इस घटना की वीडियो बना ली, जोकि बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

सीओ यादव ने यह वीडियो क्लिप देखी तो उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि उप-निरीक्षक ने गलती की है।

बाद में पुलिस की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एसआई चंद्र को निलंबित कर दिया गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)