उप्र भाजपा ने गाजियाबाद के विधायक को नोटिस जारी किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 1 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश भरतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर पार्टी विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

  गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से विधायक को नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।


हाल ही में विधायक गुर्जर की एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ विवाद हो गया था। विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कहा जाता है कि भाजपा विधायक ने अधिकारी के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया था।

आरोप है कि विधायक ने पुलिस और सरकारी कर्मचारियों पर अभद्र आरोप लगाए और यह भी कहा कि पार्टी के अंदर उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।

नंद किशोर गुर्जर वायु प्रदूषण से निजात के लिए अपने समूचे निर्वाचन क्षेत्र में पानी का छिड़काव किए जाने और टीवी शो ‘बिग बॉस’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर मीडिया में सुर्खियां भी बटोर चुके हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)