उप्र, बिहार, बंगाल में सभी 7 चरणों में चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में लोगसभा चुनाव सभी सात चरणों में होंगे, जिनके लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 अप्रैल तक चलेगा।

 मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 22 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में एक चरण में चुनाव होगा।


उन्होंने कहा, “कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान और त्रिपुरा में चुनाव दो चरणों में होगा, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में। झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा में चार चरणों में और जम्मू एवं कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होगा।”

जिन राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे, उनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली, लक्ष्यद्वीप, चंडीगढ़, दिल्ली और पुडुचेरी शामिल हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)