उप्र : बरेली में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, 3 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ/बरेली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बहेड़ी बाईपास के पास शुक्रवार की सुबह कोहरे की वजह से एक कार खड़े ट्रक (कैंटर) से टकरा गई। हादसे में उत्तराखंड के कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संसार सिंह ने बताया, “जिले के बहेड़ी बाईपास के पास तेज रफ्तार कार शुक्रवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक (कैंटर) से टकरा गई, कार चालक घना कोहरा होने की वजह से खड़े ट्रक को नहीं देख पाया। हादसे में कार सवार शिवानी, कालू और सुमित्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ममता ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में तीन अन्य सनी, अनीता और कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”


उन्होंने बताया, “सभी कार सवार उत्तराखंड के किच्छ के रहने वाले हैं और वे एक शादी समारोह से वापस ऊधमसिंह नगर लौट रहे थे।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)