यूपी : दहेज हत्या में पति को आजीवन कारावास

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी : दहेज हत्या में पति को आजीवन कारावास

लखनऊ/बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की एक स्थानीय अदालत ने दहेज हत्या के मामले में दोष सिद्ध हो जाने पर शुक्रवार को मृतका के पति को आजीवन कारावास और अन्य चार दोषियों को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई और सभी दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है। जिला शासकीय अधिवक्ता संत प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया, “जून 2015 में पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार निवासिनी सुमन जायसवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के पिता ने बेटी के पति धवल जायसवाल, ससुर रामरंग, सास विमला, जेठ संजय और जेठानी अंशी जायसवाल के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।”

उन्होंने बताया, “अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंद प्रताप ओझा की अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार को मृतका के पति धवल जायसवाल को आजीवन कारावास और मृतका के ससुर, सास जेठ व जेठानी को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई और सभी दोषियों पर 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)