उप्र : दुधवा रिजर्व के पास तेंदुए ने बच्चे पर किया हमला

  • Follow Newsd Hindi On  

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुधवा टाइगर रिजर्व के धौरहरा रेंज के पास एक तेंदुए के हमले में दो बच्चों की मौत हो जाने के कुछ दिनों बाद अब लखीमपुर खीरी-बहराइच बॉर्डर पर एक नाबालिग बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

बहराइच रेंज के पास पाठकपुरवा गांव से इस हादसे की सूचना मिली है, जिसमें गांववालों ने मिलकर लड़के को तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया है।


पुलिस और वन विभाग ने शनिवार को कहा कि सप्ताहांत में 13 वर्षीय सिकंदर लाल किशोर पर तेंदुए ने हमला किया। वन विभाग की तरफ से यह भी पता लगाए जाने की कोशिश जारी है कि क्या यह वही तेंदुआ है, जो पाठकपुरवा की घटना में भी शामिल रहा है। उसके पैरों के निशान खंगाले जा रहे हैं।

सिंकदर फिलहाल खतरे से बाहर है। उसे कुछ मामूली चोटें आई हैं।

वाइल्डलाइफ ट्रस्ट इंडिया (डब्ल्यूटीआई) के विशेषज्ञों ने क्षेत्र में 15 कैमरा ट्रैप लगाए हैं। उप्र वन विभाग ने भी तेंदुए को पकड़ने के अपने अभियान को तेज कर दिया है। वनाधिकारियों के मुताबिक, चारे के रूप में दो पिंजरों में बकरियों को डालकर अलग-अलग जगहों में रखा गया है।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)