उप्र : दुर्घटना में महिला की मौत पर भीड़ ने पुलिस चौकी में लगाई आग

  • Follow Newsd Hindi On  

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 29 जनवरी (आईएएनएस)। सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत होने के बाद यहां के बिधनू क्षेत्र में भीड़ ने गुस्से से तिलमिलाते हुए एक पुलिस चौकी और तीन डंपरों को आग के हवाले कर दिया।

यह घटना गुरुवार रात की है।


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महिला की पहचान 45 वर्षीय माया देवी के रूप में हुई है, जिनकी मौत मिट्टी से लदे एक डंपर के कुचलने से हुई है।

एसपी ने कहा, कोयला नगर इलाके में अपने किसी रिश्तेदार के घर से महिला लौट रही थी, तभी मिट्टी से लदे एक डंपर ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही उनके मरने की खबर इलाके मे फैली, गुस्से में आकर भीड़ ने डंपरों को आग के हवाले कर दिया और कोरिया पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की, बाद में लोगों ने चौकी में भी आग लगा दी।

स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को शांत करने के लिए इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।


एसपी ने कहा कि बर्बरता में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अभी स्थिति नियंत्रण में है।

सूत्रों के मुताबिक, पास स्थित कोरिया पुलिस चौकी से दुर्घटना स्थल पर पुलिस को पहुंचने में हुई देरी से लोग गुस्सा गए थे और स्थिति नियंत्रण के बाहर चली गई थी।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)