उप्र : दुष्कर्म के आरोप से क्षुब्ध ग्राम प्रधान के भाई ने आत्महत्या की

  • Follow Newsd Hindi On  

 हमीरपुर, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र रिंहुटी गांव में एक युवती द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने से क्षुब्ध ग्राम प्रधान के भाई ने बुधवार शाम फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।

  चिकासी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसओ) आर.के. पटेल ने गुरुवार को बताया, “ग्राम प्रधान रूप सिंह के भाई संतोष के खिलाफ चार दिन पूर्व गांव में रहने वाली एक युवती ने दुष्कर्म की शिकायत की थी, जो मामला जांच के दौरान झूठा पाया गया था। बुधवार शाम संतोष का शव उसके मकान की ऊपरी मंजिल के कमरे की छत में लगे पंखे की हुक में लटका मिला है।”


उन्होंने बताया कि गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतक के परिजनों के हवाले से पटेल ने बताया, “युवती ने बुधवार सुबह मृतक को पुलिस अधीक्षक से मिलकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी। इसी धमकी को आत्महत्या करने का कारण माना जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने की धारा-306 आईपीसी के तहत मुकदमा लिखे जाने की कार्रवाई की जा रही है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)