लोकसभा चुनाव 2019 : दूसरे दौर में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
 लोकसभा चुनाव 2019 : दूसरे दौर में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इसमें उप्र की आठ सीटें नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

इस चरण में जिन सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं, उनमें मथुरा से हेमामलिनी, फतेहपुर सिकरी से राजबब्बर और आगरा से सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल प्रमुख हैं।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि द्वितीय चरण में भाजपा के 8, कांग्रेस-8, बसपा -6, सपा-1, रालोद-1 व शेष अन्य निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 9 जिलों के 8 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-1,41,94,132 (एक करोड़ इक्तालीस लाख चौरानबे हजार एक सौ बत्तीस ) है। इसमें 76,36,857 (छिहत्तर लाख छत्तीस हजार आठ सौ सत्तावन) पुरूष व 65,56,504 (पैसठ लाख छप्पन हजार पांच सौ चार) महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 771 है। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।

लू ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के तौर पर अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। 1121 बूथों पर डिजिटल कैमरे और 781 केन्द्रों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 1614 बूथों की वेब मनिटरिंग की जा रही है। वोटिंग के लिए 19367 ईवीएम बैलट यूनिट, 19348 कंट्रोल यूनिट और 20527 वीवीपैट मशीने लगाई गई हैं।


उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही निगरानी के लिए 1346 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 187 जोनल मजिस्ट्रेट और 617 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)