उप्र : एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या में आपसी रंजिश का शक (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

हमीरपुर, 28 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिला मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई मुहल्ले में गुरुवार देर शाम एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या किए जाने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने शुक्रवार को कहा कि अब तक की जांच में आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देना सामने आया है, फिर भी कई बिंदुओं में जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नूरबक्श ने दो शादियां की थी। पहली बीवी और उसका बेटा-बहू कालपी रोड के दूसरे घर में रह रहे हैं। नूरबक्श दूसरी बीवी और उसके बेटे-बहू के साथ रानी लक्ष्मीबाई मुहल्ले में रह रहा है। नूरबक्स सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद होता था।

उन्होंने कहा, “घटना के समय नूरबक्श और उसकी दूसरी बीवी एक शादी समारोह में घर से बाहर थे। उनके वापस आने के बाद खुलासा हुआ है। घर में लूटपाट जैसा कुछ नहीं था। बेटा रईस (27) और मां सकीना (85) का शव पहले दरवाजे की गैलरी में, बहू रोशनी (25) व पोती आलिया (4) का का शव बिस्तर पर और रोशनी की रिशतेदार (15) का शव एक कमरे में पाया गया है। सभी की हत्या पत्थर या हथौड़े से सिर में चोट पहुंचा कर की गई प्रतीत होता है। मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।”


एएसपी ने कहा कि अब तक कि जांच में आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है लेकिन पुलिस कई बिंदुओं में जांच कर रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)