उप्र : गैस सिलिंडर में लगी आग, हादसा टला

  • Follow Newsd Hindi On  

 बांदा, 27 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी कस्बे के सुभाष नगर मुहल्ले में सोमवार देर शाम खाना बनाते समय छात्रों के कमरे में रखे गैस सिलिंडर में आग लग गई।

 मकान मालिक ने उसे घसीट कर नहर में फेंक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने मंगलवार को बताया, “कस्बे के सुभाष नगर मुहल्ले में किराए का कमरा लेकर दो छात्र रह रहे हैं। सोमवार की देर शाम छात्र खाना बना रहे थे कि अचानक गैस रिसाव की वजह से गैस सिलिंडर में आग लग गई। छात्रों के शोर मचाने की आवाज सुनकर मकान मालिक ने जल रहे सिलिंडर को घसीटकर बगल में बह रही नहर में फेंक दिया।”


उन्होंने बताया कि सिलिंडर नहर के पानी में डूबा रहा, जिस वजह से विस्फोट नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया, बाद में डायल 100 के सिपाही ने सिलिंडर की आग बुझाई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)