उप्र : जमीन विवाद में बुजुर्ग दंपति की हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

 जालौन, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में जालौन जिले की कालपी कोतवाली के कुरैना आलमगीर गांव में सोमवार शाम जमीन विवाद को लेकर खेत में फसल काट रहे एक बुजुर्ग दंपति की कथित रूप से कुल्हाड़ी से हमला कर दूसरे पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी।

 कालपी के पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा ने मंगलवार को बताया, “किसान जगराम उर्फ भूरा (65) और गांव के ही शिवशंकर आदि के बीच छह बीघे जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा है। सोमवार को इसी विवादित खेत में खड़ी फसल की जगराम अपनी पत्नी विद्या (60) के साथ कटाई कर रहा था। इसी दौरान शाम करीब सात बजे वहां पहुंचे शिवशंकर, रामस्वरूप, लालजी और अन्य लोग खेत पहुंचे और दंपति को फसल कटाने से मना किया। उनके न मानने पर दोनों पक्षों में नोंकझोंक हुई और शिवशंकर आदि ने बुजुर्ग दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जगराम की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।”


उन्होंने बताया, “मृत दंपति के बेटे की तहरीर पर सभी पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)