उप्र का तापमान लुढ़का, अगले 24 घण्टे में तेज बारिश के आसार

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 21 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी और आस-पास इलाके में मंगलवार रात बारिश होने से बुधवार को तापमान लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने आज (बुधवार) 24 घण्टे में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घण्टे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होगी। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ हल्की बौछारें पड़ेगी। पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, तो वहीं पश्चिमी उप्र में कुछ जिलों को छोड़कर सिर्फ बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं।

बुधवार को आगरा का न्यूतनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 24 डिग्री, फैजाबाद का 25 डिग्री, बरेली का 25 डिग्री, झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)