उप्र के बिजनौर में ट्रकों की आमने-सामने की भिंड़त में 5 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

बिजनौर, 8 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बिजनौर में देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव टैंकर में फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, “बिजनौर के झालू मार्ग पर बुधवार देर रात काली मंदिर के नजदीक शीरे से भरे टेंकर के ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद वह सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रक से जा टकराया।”


उन्होंने कहा, “इस दौरान कोयले से भरे एक अन्य ट्रक ने भी पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

पुलिस के अनुसार, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। मरने वाले सभी लोग धामपुर के मिल्की मुकीमपुर गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा है कि आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)