उप्र के मुख्य सचिव का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 13 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय के कार्यकाल को केंद्र सरकार द्वारा छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 28 जून, 2018 को राज्य नौकरशाही के प्रमुख का पद संभालने के लिए चुना गया था।


एक सरकारी बयान में कहा गया कि पांडेय 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब 31 अगस्त तक मुख्य सचिव बने रहेंगे।

चल रहे कुंभ और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा यह दलील देने के बाद कि इस महत्वपूर्ण समय पर नौकरशाही में कोई भी बदलाव प्रशासन को प्रभावित कर सकता है, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मुख्य सचिव के कार्यकाल का विस्तार कर दिया गया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)