उप्र के शामली में एक परिवार के 7 लोग डूबे

  • Follow Newsd Hindi On  

 शामली, 15 सितंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में रविवार को एक ही परिवार के सात लोग यमुना नदी में डूब गए। पुलिस ने इस दुखद घटना की जानकारी दी।

 तीन शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि गोताखोर बाकी बचे चार शवों की तलाश में लगे हैं।


खबरों के अनुसार, युवक अपने घर में एक धार्मिक कार्यक्रम के बाद राख विसर्जित करने के लिए नदी में उतरे थे। वह गहरे पानी में चले गए और शायद धाराओं में फंस गए।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बचाव कार्य की निगरानी के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने कहा, “चूंकि युवाओं को नदी में उतरे कई घंटे हो चुके हैं, हमें सभी सातों के मारे जाने की आशंका है।”


उन्होंने कहा, “हम शेष चार शवों को जल्द से जल्द बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)