उप्र की जेल में कोविड-19 के 120 मामले पाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 25 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिला जेल के कुल 117 कैदियों और तीन अधिकारियों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

रैंडम टेस्ट के दौरान वे पॉजिटिव पाए गए। जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि किसी में भी लक्षण नहीं नजर आए थे।


बैरक को एल-1 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम मरीजों की निगरानी कर रही है।

जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संक्रमण जेल के कुछ अधिकारियों से फैला है जो परिसर के बाहर गए थे। उन्होंने कहा, सभी मरीजों को बैरक में अलग कर दिया गया है।

नियमित कोविड टेस्ट के दौरान 1 जनवरी को कोई भी कैदी पॉजिटिव नहीं पाया गया था।


कोविड मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि चिंता का कारण है।

एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानी बरत रहे हैं कि वायरस आगे न फैले।

बस्ती जेल में 1,275 कैदी और 50 स्टाफ सदस्य हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)