उप्र में भाजपा के 7 प्रत्याशी घोषित, गोरखपुर से अभिनेता रवि किशन को टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की सात सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा से जुड़ी सीट जीतने की जिम्मेदारी भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन को दी गई है।

विधायक के साथ जूतम-पैजार करने वाले संत कबीरनगर के सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है। हालांकि उनके पिता रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से प्रत्याशी बनाया गया है।


उधर, सपा-बसपा गठबंधन छोड़ राजग में शामिल हुए निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद को पार्टी ने संत कबीरनगर से प्रत्याशी बनाया है। प्रवीण निषाद सपा के टिकट पर गोरखपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को हराकर जीत दर्ज की थी।

सूची के मुताबिक, अंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी, जौनपुर से के.पी. सिंह, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता और भदोही से रमेश बिंद को टिकट दिया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)