उप्र में हर दिन आ रहे 2 लाख लोग : अपर मुख्य सचिव

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 20 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) ने बताया कि ट्रेनों सहित अन्य माध्यमों से हर दिन 2 लाख से अधिक लोग प्रदेश में लौटकर आ रहे हैं।

बुधवार को लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ट्रेनों का रिकार्ड संचालन हो रहा है।


सभी आने वाले प्रवासी लोगों का उन्होंने बताया कि येागी ने कहा कि पूरे देश में सबसे अधिक ट्रेन यूपी के लिए चलाई जा रही है।, जो कि पूरे देश में रिकार्ड है। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अबतक गुजरात से 322, महाराष्ट्र से 167, पंजाब से 134, राजस्थान से 25, दिल्ली से 27 ट्रेन सहित कुल 838 ट्रेनें आ गई हैं। मंगलवार को देश में 200 ट्रेनों को चलाया गया, जिसमें 100 ट्रेन उत्तर प्रदेश के लिए चलाई गई थीं। अबतक यूपी के लिए 1044 ट्रेनों को चलाया गया है। जो पूरे देश में रिकार्ड है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा से प्रतिदिन 400 बसों से प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर रोज दो लाख से अधिक श्रमिक व कामगार उत्तर प्रदेश आ रहे हैं।


उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की 12 हजार बसें प्रवासी कामगारों-श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचा रही हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने प्रत्येक जिलाधिकारी के निवर्तन पर 200 बस की व्यवस्था की है। इस प्रकार सभी 75 जनपदों में जिलाधिकारियों को कुल 15 हजार बसें अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराई गई हैं।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि यहां आने वाले सभी प्रवासी श्रमिक व कामगारों को रोजगार देने की व्यवस्था करनी है। उद्योग व एमएसएमई के अधिकारियों को प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की स्किलिंग डाटा तैयार करने और डाटा के आधार पर उन्हें स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी लाभ दिलाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)