उप्र में महिला पुलिस स्टेशन के सभी स्टाफ लाइन हाजिर

  • Follow Newsd Hindi On  

मुजफ्फरनगर, 15 अगस्त (आईएएनएस)| भ्रष्टाचार और अनियमिताओं के आरोपों के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पूरे महिला पुलिस थाने को लाइन्स में भेजा दिया गया है। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने कहा कि उन्हें पुलिस स्टेशन के महिला पुलिस अधिकारियों के संबंध में शिकायतें मिली थीं और मामले की जांच करने के लिए उन्होंने एक टीम भी बनाई थी।

अभिषेक ने कहा, “जांच में महिला पुलिस अधिकारियों को भ्रष्ट आचरण में शामिल होने और अपने काम को अनदेखा करने का दोषी पाया गया। सभी महिला पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन्स में भेज दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है।”


इन आरोपों की जांच एसपी सिटी सतपाल अंतिल द्वारा की गई थी।

हर एक के खिलाफ आरोपों की जांच एक बार फिर से की जाएगी जिसके बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)