उप्र : मकर संक्रांति मेले के लिए रेलवे चलाएगा 2 स्पेशल ट्रेन

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 25 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। रेलवे गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर लगने वाले मेले और उसमें शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर से बढ़नी और गोरखपुर से नौतनवा के बीच 12 जनवरी से मेला स्पेशल पैंसेन्जर ट्रेन चलाने जा रहा है, जो 16 जनवरी, 2019 तक चलेगी।

 यही नहीं, गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा तथा गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर चलने वाली सभी पैंसेंजर ट्रेनों में दो अतिरिक्त साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच 12 से 15 जनवरी तक लगाए जाएंगे। इसके अलावा 15019-15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 से 15 जनवरी तक नकहा जंगल, मानीराम तथा कैम्पियरगंज स्टेशनों पर 1 मिनट के लिए ठहराव लेगी।


पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि मकर संक्रांति पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-बढ़नी एवं गोरखपुर-नौतनवा के मध्य मेला स्पेशल सवारी गाड़ी 12 से 16 जनवरी 2019 तक चलाने का निर्णय लिया है।

इस फैसले के तहत 12 से 16 जनवरी तक अप मेला विशेष गाड़ी सं. 55095 गोरखपुर से 21.00 बजे चल कर दूसरे दिन 01.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी। 13 से 17 जनवरी तक डाउन मेला स्पेशल गाड़ी सं. 55096 बढ़नी से 02.45 बजे चल कर 06.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

वहीं 12 से 15 जनवरी तक अप मेला विशेष गाड़ी सं. 55097 नौतनवा से 20.45 बजे चल कर दूसरे दिन 00.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और 13 से 16 जनवरी, 2019 तक डाउन मेला स्पेशल गाड़ी सं. 55098 गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर 05.45 बजे नौतनवा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह दोनों जोड़ी विशेष गाड़ियां अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों पर 02 मिनट के लिए तथा हाल्ट स्टेशनों पर 01 मिनट के लिए रुकेगी।


संजय ने बताया कि मेले के मद्देनजर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा तथा गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर चलने वाली सभी सवारी गाड़ियों में दो अतिरिक्त साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच 12 से 15 जनवरी तक लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 15019-15020 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का 13 से 15 जनवरी तक नकहा जंगल, मानीराम तथा कैम्पियरगंज स्टेशनों पर 1 मिनट का ठहराव रहेगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)