उप्र : मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में मनाई होली

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ/गोरखपुर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर बार की तरह इस बार भी होली गोरखपुर में बड़ी धूमधाम मनाई।

 उन्होंने गोरखपुर के घंटाघर से निकाली गई भगवान नृसिंह की शोभायात्रा में भी हिस्सा लिया। भाजपा के मार्गदर्शक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से आयोजित यह शोभायात्रा शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाती है। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी और अन्य नेताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। इस दौरान हर कोई उनके नए रूप को देखता रह गया।


योगी से मिलने पहुंचे लोगों ने उन पर गुलाल उड़ाया और लोगों की भीड़ उनके गुलाल के रंग में रंग गई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि होली सबके अंदर खुशहाली लाए। योगी बोले, “हमारे यहां पर्व-त्यौहार का बहुत महत्व है। भारत के अंदर पर्व की लंबी परंपरा है। उनके माध्यम से हमें असत्य के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है।”

योगी त्योहार के मौके पर भी अपने आका का गुणगान करना नहीं भूले। उन्होंने कहा, “हमारा देश मोदी जी के नेतृत्व में आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरा है। जिस प्रकार से हमारे जवानों ने दुश्मन देश के आतंकियों को ढेर कर अपनी सामरिक शक्ति का अहसास कराया है, ऐसे में यह होली हम सबके लिए बहुत मंगलकारी है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)