उप्र : पत्रकार की मेहनत रंग लाई, बच्ची को मिला नया जीवन

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा, 24 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के एक पत्रकार की बदौलत महोखर गांव की कैंसर से जूझ रही छह साल की बच्ची का ग्वालियर के एक अस्पताल में शुक्रवार को आंख के कैंसर का सफल ऑपरेशन हुआ और बच्ची को नया जीवन मिल गया।

बांदा जिले के महोखर गांव की छह साल की दलित बच्ची अंशिका को आंख और मस्तिष्क के बीच कैंसर हो गया था। एक हिंदी न्यूज चैनल के पत्रकार अजय सिंह चौहान ने पहले इसे ट्यूमर मानकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर देश के लोगों से इलाज के लिए आर्थिक मदद का आह्वान किया। सोशल मीडिया की पोस्ट पढ़कर नोएडा के धनंजय सिंह ने बच्ची को एम्स (दिल्ली) में भर्ती कराया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने कैंसर बताकर वापस कर दिया। बाद में धनंजय ने अपने चाचा राजाबाबू सिंह (ग्वालियर के आईजी) से बात कर बच्ची को ग्वालियर के कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया।


आईजी सिंह के अनुसार, चिकित्सकों ने साफ कह दिया था कि ऑपरेशन के दौरान बच्ची की जान जा सकती है और आंख बचने का तो सवाल ही नहीं है, लेकिन शुक्रवार को हुए ऑपरेशन में बच्ची की जान भी बच गई और आंख भी सुरक्षित है।

आईजी पीड़ित के पड़ोसी गांव पचनेही के रहने वाले हैं और ऑपरेशन का पूरा खर्च उन्होंने स्वयं उठाया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)