उप्र : पत्रकार पर हमला करने को लेकर पुलिस अधिकारी निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

 मथुरा, 18 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों को बुधवार देर शाम निलंबित किया गया।


प्रभारी राजेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह व कांस्टेबल धर्मेद्र कुमार व रोहित कुमार को पत्रकार श्याम जोशी पर हमला करने के बाद निलंबित किया गया।

जोशी ने मंगलवार को पुलिसकर्मियों से ड्यूटी के दौरान अपना वाहन सड़क के मध्य में नहीं खड़ा करने को कहा था, क्योंकि लोग पहले ही गोवर्धन रोड पर यातायात जाम का सामना कर रहे थे।

इससे पहले बुधवार को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


जोशी को बुधवार शाम को अस्पताल से छुट्टी से दी गई।

माथुर ने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी ने चार पुलिसकर्मियों को दोषी पाया है। उच्च अधिकारियों को इनके जोन से बाहर तबादले के लिए एक पत्र भी भेजा गया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)