उप्र : पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को विधान परिषद की श्रद्धांजलि

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 15 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद् (उच्च सदन) में शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने शहीदों के लिए कुछ क्षण मौन रखा।

उच्च सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11 बजे शुरू होते ही प्रश्न प्रहर में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने 14 फरवरी को पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए 45 जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने की इच्छा जताई। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की।


इसके बाद सपा के शतरूद्र प्रकाश, बसपा नेता दिनेश चन्द्रा, कॉग्रेस नेता दीपक सिंह, शिक्षक दल के ओम प्रकाश शर्मा, निर्दलीय समूह के राज बहादुर सिंह चन्देल, उमेश द्विवेदी, चेत नारायण सिंह, नेता विरोधी दल अहमद हसन और नेता सदन दिनेश शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस आतंकी घटना की घोर निंदा की। अंत में सभापति रमेश यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त की और इस आतंकी घटना की निन्दा की, तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इसके बाद सदन ने शहीदों के सम्मान में कुछ क्षण मौन रखा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)