उप्र : सीएए के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट के चलते एआईएमआईएम नेता पर मामला दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

आगरा, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| फिरोजाबाद जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता एहतेशाम अली बाबर पर नागकिरता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ फेसबुक पर भड़काऊ वीडियो को पोस्ट कर स्थानीय लोगों को भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त पर बुधवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए और 153 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

उप-निरीक्षक ओमेंदर सिंह ने अली बाबर के खिलाफ शिकायत दर्ज की।


उन्होंने कहा, “हमारे सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स ने मंगलवार रात हमें सूचना दी कि एहतेशाम ने एक वीडियो शूट किया है और स्थानीय निवासियों में बैर बढ़ाने तथा और हिंसा भड़काने के लिए फेसबुक पर लिए शेयर कर दिया।”

मोहम्मदपुर गांव निवासी बाबर ने 2017 विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के टिकट पर टूंडला से चुनाव लड़ा था।

मामला दर्ज होने के बाद से बाबर फरार हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)