उप्र : सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, रोकी ट्रेन

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 5 मार्च (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रयागराज में लखनऊ जा रही गंगा-गोमती एक्सप्रेस ट्रेन को बीच रास्ते में रोक कर विरोध प्रदर्शन किया।

  कार्यकर्ता 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग को लेकर कई संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ का समर्थन कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, गंगा-गोमती एक्सप्रेस ट्रेन शहर के बैरहना इलाके में रोकी गई। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ट्रेन रोके जाने के कारण यात्रियों को कुछ देर परेशानी का सामना भी करना पड़ा। हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वहां से भगा दिया। बाद में दो लोग को गिरफ्तार कर थाने भी ले जाया गया।


सपा युवजनसभा के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने बताया, “सरकार ने रोस्टर प्रणाली में 13 प्वाइंट ही लागू किये हैं। यह आरक्षण में छेड़छाड़ किये जाने का प्रयास है। साथ ही यह संवैधनिक ढांचे से खिलवाड़ होगा। सरकार को चाहिए हमारे 200 प्वाइंट शामिल करके इसे लागू करे। जिससे समाजिक हितों की रक्षा हो सके।”

गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालयों में नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय के बदले विभाग को मानक मानने का फैसला किया। सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी लेकिन शीर्ष अदालत ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया।

इसके बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की। सहयोगी दलों की मांग है कि पुराना 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के लिए कानून लाया जाए।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)