उप्र : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

देवरिया, 7 फरवरी (आईएएनएस)| सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश के माघ मेला और देवरिया महोत्सव में विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसने बुधवार को धमकी पोस्ट की जो कुछ ही समय में वायरल हो गई।

रामपुर कारखाना पुलिस थाने के प्रभारी को धमकी का स्क्रीनशॉट मिला और जांच शुरू की गई।


यह पाया गया कि संदेश सोशल मीडिया पर पहली बार विष्णुपुर चिरकीहवा निवासी नसीरुद्दीन अंसारी के फोन नंबर से पोस्ट किया गया था।

जांच अधिकारी टी.जे. सिंह ने कहा कि अंसारी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)