UPSC CS Pre Exam 2020: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, फॉलो करने होंगे ये गाइडलाइन्स

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC CS Pre Exam 2020: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, फॉलो करने होंगे ये गाइडलाइन्स

UPSC CS Pre Exam 2020:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आज यानी 4 अक्टूबर 2020 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होनी है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। एक सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक। यह परीक्षा देश भर में कुल 2,569 केंद्रों पर होनी है। इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।

रजिस्टर्ड आवेदकों में से सोमवार तक साढ़े छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया था। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में कुछ अभ्यर्थियों ने यूपीएससी प्री परीक्षा को स्थगित करने की याचिका दी थी। इसके जवाब में यूपीएससी ने कहा था कि परीक्षाओं को स्थगित करना असंभव है।


पहले सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 मई को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के चलते आयोग ने इसे स्थगित कर 4 अक्टूबर 2020 को कराने का फैसला लिया था। इस परीक्षा के दौरान यूपीएससी और छात्रों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना होगा।

क्या हैं गइडलाइन्स?

– यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है। आयोग के मुताबिक परीक्षार्थी पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर भी ला सकते हैं। बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। अपने साथ एडमिड कार्ड जरूर ले जाएं। इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


– परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। उन्हें परीक्षा हॉल/कमरों के साथ परिसरों में भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। हर केंद्र पर उसकी क्षमता से एक तिहाई परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा।

– सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक (सुबह की शिफ्ट में 09:20am और दोपहर की शिफ्ट में 02:20pm) ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी।

– परीक्षा के प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए, परीक्षार्थियों को अपने फोटो आईडी कार्ड, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, साथ लाना होगा।

– परीक्षार्थी OMR शीट व अटेंडेंस शीट भरने के लिए अपने साथ ब्लैक बॉल प्वॉइंट कलम जरूर लेकर जाएं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)