UPSC Prelims 2020 Date: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख का ऐलान, यहाँ देखें नया डेट शेड्यूल

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC CSE Main admit card 2020: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC 2020 Civil Services Prelims Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख का एलान कर दिया है। शुक्रवार को आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर नए तारीख के बारे में जानकारी दी गई है। यूपीएससी के नए शेड्यूल के मुताबिक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (Civil Services Preliminary Examination 2020 ) अब 4 अक्टूबर को आयोजित होगी। वहीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 8 जनवरी 2021 को होगा।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे चुनौतिपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में से एक माना जाता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिए कुल 796 भर्तियां होंगी। इनमें 24 रिक्तियां दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं। इस बार परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले करीब 10 लाख उम्मीदवारों को तारीख की घोषणा का इंतजार था। पहले ये परीक्षा 31 मई 2020 को किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस (Covid-19) व लॉकडाउन (Lockdown) के कारण इस स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले आयोग ने 23 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए थे।


UPSC Exams New Dates 2020 ( UPSC Exams New Schedule 2020)

प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों ने इसका पैटर्न जरूर देखा होगा। फिर भी एक बार इस पर नजर डाल लें। इस परीक्षा में दो पेपर्स होते हैं। दोनों ही पेपर में शामिल होना अनवार्य होता है। हर पेपर 200 अंकों का होता है। यानी यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है। दोनों पेपर्स (जेनरल स्टडीज पेपर-1 और जेनरल स्टडीज पेपर-2) में ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) सवाल पूछे जाते हैं। एक पेपर के लिए दो घंटे का समय मिलता है। पूरी परीक्षा चार घंटे की होती है।

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में जेनरल स्टडीज पेपर-2 क्वालिफाइंग पेपर होता है। यानी सफल होने के लिए इस पेपर में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना जरूरी है। क्वेश्चन पेपर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होते हैं। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है। हर गलत जवाब पर आपके वो अंक कटेंगे जो आपने सही जवाब देकर हासिल किए होंगे। इसलिए जवाब देते वक्त पूरी सावधानी बरतें।


UPSC की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें


UPSC Civil Services Prelims 2020: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा टली, जानें कब घोष‍ित होगी नई तारीख

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)