‘उरी..’ के बारे में लोगों की सोच नहीं बदल सकता : निर्देशक

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 25 नवंबर (आईएएनएस)| ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर का कहना है कि लोग अगर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को प्रोपोगेंडा फिल्म कह रहे हैं तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 50वें संस्करण में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान धर ने कहा, “एक काम के लिए कैसे सब एक साथ आए, यहां तक की सरकार और उसके सारे विभाग भी.. मैं यही दिखाना चाहता था। वे एक बात बताना चाहते थे, कि.. हम भी चाहते हैं ऐसा। इस बार हम चुप नहीं बैठने वाले हैं। हमारे जवानों के साथ जो भी हो रहा है, हम उसका जवाब देना चाहते हैं।”

निर्देशक ने आगे कहा, “अगर समाज के एक वर्ग को यह प्रोपोगेंडा लगता है तो, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।”


धर ने आगे कहा, “ये मुझसे जुड़ गया था। अगर मैं यह कहानी नहीं कहता, तो कोई और जरूर कहता। इसमें सरकार के योगदान को अनदेखा करना नामुमकिन था।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)