चाचा-भतीजा में सुलह की रही-सही उम्मीद भी खत्म, सपा के इस कदम से छिन सकती है शिवपाल की विधायकी

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: परिवार को एक कर मूल वोटबैंक वापस लाने में जुटे अखिलेश यादव

2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती की बसपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की करारी हार के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) से रिश्ते सुधर सकते हैं। परिवार को एकजुट करने की मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की कोशिशों से भी इन अटकलों को बल मिला था। मगर अब समाजवादी पार्टी ने ऐसा कदम उठाया है जिससे चाचा-भतीजे के बीच की लड़ाई के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, सपा ने दल बदल अधिनियम के तहत शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा सदस्यता खारिज करने के लिए याचिका लगाई है।

विधानसभा सचिवालय ने जारी की नोटिस

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ याचिका दायर की है। समाजवादी पार्टी की तरफ से याचिका दायर होने के बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से पांच सितंबर को नोटिस जारी की गई है। सपा के इस फैसले से पता चलता है कि वर्ष 2016 से पार्टी में वर्चस्व के लिए शुरू हुई अखिलेश-शिवपाल की लड़ाई जारी रहेगी।


बता दें, अखिलेश के साथ चले लंबे संघर्ष के बाद चाचा शिवपाल पिछले साल समाजवादी पार्टी से अलग हो गए और उन्होंने ‘प्रगतिशील (लोहिया) समाजवादी पार्टी’ नाम से अपनी नई पार्टी बना ली। उनकी नई पार्टी ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ ने पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उसे कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई। खुद शिवपाल भी लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि एक तरफ समाजवादी पार्टी ने दलबदल के आधार पर शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा में याचिका लगाई है। वहीं दूसरी तरफ नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल के खिलाफ पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

सपा से बागी होकर बीजेपी की बैठकों में हिस्सा लेने नितिन अग्रवाल हरदोई से सपा से विधायक हैं। नितिन के पिता नरेश अग्रवाल सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। लेकिन,पार्टी ने नितिन के खिलाफ सदस्यता खारिज करने की मांग तो दूर की बात, अभी तक किसी प्रकार की कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी नहीं की है।



उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी शिवपाल की पार्टी, ये है वजह

UP : प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा- समाजवादी पार्टी के साथ चैप्टर बंद

अखिलेश नहीं चाहते चाचा शिवपाल की सपा में एन्ट्री, यादव परिवार में एकता की उम्मीदें फिलहाल धुंधली

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)