यूपी: बीमार मुलायम का हाल-चाल पूछने पहुंचे CM योगी, अखिलेश-शिवपाल भी रहे मौजूद

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: बीमार मुलायम का हाल-चाल पूछने पहुंचे CM योगी, अखिलेश-शिवपाल भी रहे मौजूद

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का हालचाल जानने उनके घर पहुंचे। मुलायम सिंह की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद सोमवार को उनके घर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहुंचे। इस मौके पर सीएम योगी ने मुलायम को कुंभ की पुस्तिका भेंट की। मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) भी मौजूद रहे।

बता दें कि मुलायम सिंह को लखनऊ स्थित लोहिया इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुलायम का ब्लड सुगर लेवल काफी ज्यादा था, जिसके चलते जरूरी परीक्षणों के लिए उन्हें भर्ती किया गया था। बाद में स्थित‌ि सामान्य होने पर उन्हें देर रात करीब दो बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव भी बड़े भाई का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।


यूपी: बीमार मुलायम का हाल-चाल पूछने पहुंचे CM योगी, अखिलेश-शिवपाल भी रहे मौजूद

बता दें कि मुलायम सिंह यादव हाईपर ग्लाईसिमिया (हाईपर टेंशन) और हाईपर डायबीटीज की समस्या से पीड़ित हैं। पिछले काफी वक्त से उन्हें सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मुलायम सिंह यादव ने न के बराबर ही चुनावी सभाएं की हैं। कुछ दिन पहले भी जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उनसे मुलाकात के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात की फोटो भी वायरल हुई थी।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से मुलायम अपने भाई शिवपाल को सपा में वापस लाने की कोशिश में जुटे हैं। वह इसके लिए अपने बेटे अखिलेश यादव और भाई शिवपाल से लगातार बातचीत कर सुलह कराने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन शनिवार को ही शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी के सपा में विलय को लेकर इनकार कर दिया था।



यूपी: यादव परिवार को एकजुट करने की कवायद, अखिलेश और शिवपाल से मुलायम ने की बात

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)