UP: कैराना में EVM की गड़बड़ी, वीवीपैट पर सही चिन्ह नहीं दिखने पर हंगामा

  • Follow Newsd Hindi On  
ईवीएम में गड़बड़ी और छेड़छाड़ की शिकायत लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा विपक्ष

लोकसभा चुनाव के लिए आज 11 अप्रैल को देश के अलग-अलग हिस्सों में मतदान हो रहे हैं। कई जगह से गड़बड़ी की भी खबरें सामने आईं हैं।

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा क्षेत्र के थानाभवन विधानसभा कस्बे के लाला लालपत राय कन्या इंटर कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र पर एक ईवीएम मशीन में गड़बड़ी सामने आई। लोगों की शिकायत थी कि वोट किसी प्रत्याशी को दिया और वीवीपैट में किसी और को जाता दिखा। इस पर लोगों ने विरोध किया तो अधिकारियों ने ईवीएम मशीन को बदल दिया।


दरअसल थानाभवन कस्बे के लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 183 पर मतदान चल रहा था। मतदाताओं का आरोप है, कोई सा भी बटन दबाओ, एक निर्दलीय प्रत्याशी को  वोट जा रहा है। वीवी पैट की पर्ची से इस बात का  खुलासा हुआ। इस पर लोगों ने मौके पर ही विरोध ‌शुरू कर दिया। लोगों द्वारा विरोध करने पर कर्मचारियों ने उक्त बूथ पर मतदान को रोक दिया और अधिकारियों को सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद जोनल मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश व सेक्टर मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार विकल मौके पर पहुंचे और EVM मशीन की जांच की। जांच के बाद उन्होंने लोगों को गलती को ठीक करने का आश्वासन देते हुए EVM को बदल दिया।

वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार विकल ने बताया कि ईवीएम में कुछ तकनीकी खामी आ गई थी। अब तक जो भी वोट इस ईवीएम में डाली गई। उसका डाटा सुरक्षित रख दिया गया है। ईवीएम बदल दी गई है, किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।



कैराना लोकसभा सीट: पिछले 3 चुनावों से नई पार्टी और नया सांसद चुनने का चल रहा है ट्रेंड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)