यूपी में मॉल तो खुलेंगे, लेकिन उनके अंदर की दुकानें बंद रहेंगी…ट्विटर पर लोगों ने जमकर लिए मजे

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी में मॉल तो खुलेंगे, लेकिन उनके अंदर की दुकानें बंद रहेंगी...ट्विटर पर लोगों ने जमकर लिए मजे

देश भर में करीब 2 महीने  के अंतराल के बाद शॉपिंग मॉल्स खुलने लगे हैं। लॉकडाउन 1 से ही देशभर के मॉल्स बंद कर दिए गए थे, लेकिन अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने आखिरकार राहत का प्लान तैयार किया और बाजारों को गुलजार करने की कवायद शुरू हो गई। हालांकि, कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में 30 जून तक कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश से एक विचित्र मामला सामने आया है। सूबे में मॉल तो खोले जाएंगे, लेकिन उनके अंदर की दुकानें बंद रहेंगी। इस खबर से सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं और ट्विटर पर मज़े लिए जा रहे हैं।

दरअसल, न्यूज़ एजेंसी एएनआई की एक ख़बर के मुताबिक, यूपी की ट्रेडर बॉडी ने फैसला किया कि लखनऊ समेत राज्य के सभी मॉल्स खोले जाएंगे, लेकिन मॉल्स के अंदर की सभी दुकानें बंद रहेंगी। यह निर्णय आदर्श व्यापार मंडल की मीटिंग में सभी व्यापारियों द्वारा लिया गया। इस खबर पर जब लोगों का ध्यान गया तो सवाल उठने लगे कि जब दुकानें बंद ही रहेंगी तो मॉल्स को खोलने का क्या औचित्य है? ट्विटर पर कई यूजर्स ने चुटकी लेते हुए अपनी बात रखी। देखें कुछ मज़ेदार ट्वीट्स और रिएक्शन:



आपको बता दें कि इस मामले में बात करते हुए आदर्श व्यापार मंडल के स्टेट प्रेजिडेंट संजय गुप्ता ने ANI से कहा कि व्यापारियों ने अधिकारियों के सामने कुछ मांगे रखी हैं। इनमें लॉकडाउन के दौरान के किराए और कॉमन एरिया मेंटेनेंस फीस को छोड़ने और आने वाले 12 महीनों के लिए रेंट व मेंटेनेंस फी में रियायत देने की मांग है। गुप्ता ने कहा, अगर यह मामला हल नहीं हुआ तो आगे भी ऐसा ही चलेगा। वो कहते हैं कि शॉपिंग मॉल्स के मालिक अगर उनकी नहीं सुनेंगे तो दुकानदारों को भी यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मामले में उन्होंने लखनऊ के जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)