BJP नेता स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाने वाली छात्रा हुई लापता, वीडियो हुआ था वायरल

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP नेता स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाने वाली छात्रा हुई लापता, वीडियो हुआ था वायरल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के सुखदेवानंद लॉ कॉलेज (SS Law College) में छात्राओं के शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा पिछले तीन दिनों से गायब है। छात्रा ने एक वीडियो में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि स्वामी (Swami Chinmayanand) पहले भी कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है और उसने उसे भी निशाना बनाया है। बता दें यह कॉलेज बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद का ही है।

एसएस कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने सोशल मीडिया पर पिछले शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से इंसाफ की गुहार लगाई थी। वीडियो में उसने कहा, ‘संत समाज का एक बहुत बड़े नेता ने मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। वो कहता है कि वो पुलिस, डीएम को जेब में रखता है। मेरे पास उस संन्यासी के खिलाफ साक्ष्य हैं। उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है।’


यूपी: बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या, घरवालों का आरोप- पति ने दहेज के लिए मारा

इस वीडियो के वायरल होने के बाद से छात्रा का कोई अता-पता नहीं है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक, छात्रा के परिजनों की तहरीर के बावजूद अभी तक इस संबंध में कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है। इस घटना के बाद से छात्रा का परिवार डरा हुआ है। परिजनों ने स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

वहीं, इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कहा गया है किसी ने एक अज्ञात नंबर से फोन करके चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांगी और ऐसा न करने पर उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है और कई टीमें बनाकर कई जगह छापेमारी की जा रही है।


बीजेपी नेताओं की मौत पर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- विपक्ष किसी मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)