UP: गठबंधन से सपा की शालिनी यादव को अखिलेश ने बनाया वाराणसी से उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: गठबंधन से सपा की शालिनी यादव को अखिलेश ने बनाया वाराणसी से उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में मोदी से मुकाबले के लिए शालिनी यादव को प्रत्याशी बनाया है। शालिनी सोमवार को ही कांग्रेस से सपा में शामिल हुई थीं। समाजवादी पार्टी ने शालिनी यादव को वाराणसी से गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है। शालिनी ने सोमवार शाम समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली और उसके कुछ देर बाद उन्हें टिकट दे दिया गया।

शालिनी यादव कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य व वाराणसी के पुराने नेताओं में शुमार श्याम लाल यादव के परिवार से जुड़ी हैं। नगर निकाय चुनाव में उन्होंने कांग्रेस से मेयर के पद पर दावेदारी की थी। उन्हें 1.13 लाख वोट मिले थे। प्रियंका गांधी की पिछले महीने हुई गंगा यात्रा में वह उनके साथ लगी थीं। अब उन्होंने पार्टी बदल ली और तत्काल टिकट का इनाम भी मिल गया।


शालिनी को पार्टी में शामिल कराने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार भाजपा और कांग्रेस से ज्यादा सीटें क्षेत्रीय दल लाने जा रहे हैं। केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने जा रही है। क्षेत्रीय दल ही देश को नया प्रधानमंत्री देने जा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि नया प्रधानमंत्री ही देश को नया बनाएगा।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कांग्रेस पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका को उम्मीदवार बनाएगी तो भी गठबंधन वाराणसी से उम्मीदवार लड़ाएगा। राहुल गांधी की माफी पर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें माफी नहीं मांगनी चाहिए थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)