उत्तराखंड के 9 पहाड़ी जिलो में रविवार से खुलेंगे अस्पताल : मुख्यमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

देहरादून, 25 अप्रैल(आईएएनएस)। उत्तराखंड के नौ पहाड़ी जनपदों में कोरोना का एक भी केस न सामने आने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब इन जिलों में पहले की तरह अस्पतालों की ओपीडी शुरू होगी। इससे आम जन आसानी से इलाज करा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को इस बात का ऐलान किया।

रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के जो हमारे नौ पहाड़ी जनपद हैं, जिनमें कोई भी कोविड 19 का मरीज नहीं मिला। वहां के अस्पताल पूर्व की भांति खुल जाएंगे और आम जनता का इलाज पहले की तरह कल से ही शुरू हो जाएगा। कल से ही अस्पताल खुल जाएंगे।”


मुख्यमंत्री का यह फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आने वाले समय में डायरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का भी खतरा होता है। ऐसे में अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू हेने से इन बीमारियों के मरीजों की दिक्कतें दूर होंगी।

रावत ने बताया कि अब कोविड-19 संक्रमित लोगों का इलाज सिर्फ मेला अस्पताल हरिद्वार, दून अस्पताल देहरादून, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और सुशीलराज तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में ही होगा। अन्य अस्पतालों में पूर्व की तरह इलाज सेवा चलती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अर्थव्यव्स्था को हुए नुकसान की भरपाई करने और लोकल रोजगार पैदा करने की दिशा में मंत्रिमंडलीय समिति बनाई जा रही है। इसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे। उन्होंने कहा कि होर्टिकल्चर से लेकर एमएसएमई सेक्टर के लोगों से बातचीत कर राज्य की अर्थव्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने की कोशिश चल रही है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)