उत्तराखंड में भारी बारिश से 3 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

 देहरादून, 16 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तराखंड में भारी बारिश से तीन लोगों की जान चली गई, जबकि अपने चरम पर हो रही मानसूनी बारिश से राजमार्ग बंद रहे और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ।

 मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई जिलों के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


पुलिस ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के मदकोट क्षेत्र सोमवार रात बारिश के चलते एक जीप नदी में जा गिरी, जिससे दो युवाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ और गंगोत्री को जोड़ने वाली सड़कों के अवरूद्ध हो जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए।

पुलिस ने कहा कि हालांकि, इनमें से कई सड़कों को फिर से खोल दिया गया है।


गंगोत्री राजमार्ग उत्तरकाशी जिले के बडेटी क्षेत्र में अवरुद्ध हुआ, जिसके कारण यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट करना पड़ा।

देहरादून और मसूरी सहित कई शहरों में हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)