उत्तरी तटीय आंध्र की ओर बढ़ सकता है चक्रवात ‘फानी’

  • Follow Newsd Hindi On  

विशाखापटनम, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘फानी’ के सोमवार को गंभीर रूप लेने के बाद इसके मंगलवार को आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय और ओडिशा के तट पर बढ़ने से पहले ‘गंभीर रूप’ में बदलने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, इस बात को लेकर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है कि ‘फानी’ कहां पर रुकेगा। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आंध्र के उत्तरीय तटीय इलाकों में यह 2 या 3 मई को टकरा सकता है।


आईएमडी के अनुसार, सोमवार को 0523 बजे ‘फानी’ चेन्नई के लगभग 880 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और 1050 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) में केंद्रित था।

आईएमडी ने विज्ञप्ति में कहा, “इसके अगले 12 घंटों के दौरान और बाद के 24 घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान से एक तीव्र चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है। इसके एक मई शाम तक उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा।”

इसके प्रभाव के चलते, अलग-अलग स्थानों पर तापमान में गिरावट के साथ कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। जैसे सोमवार को केरल और मंगलवार को उत्तरी तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।


मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र के क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है और साथ ही समुद्र में गए लोगों को फौरन तट पर लौटने की सलाह दी गई है।

विशाखापत्तनम, मछलीपट्टनम, कृष्णपट्टनम और निजामपट्टनम बंदरगाहों पर चेतावनी जारी कर दी गई है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)