वांग यी और रूसी विदेश मंत्री लावरोव के बीच बातचीत

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 2 फरवरी (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ फोन पर बातचीत की। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस चीन सरकार द्वारा नए कोरोनावायरस निमोनिया के खिलाफ किए गए सभी प्रभावी प्रयासों की प्रशंसा करता है। विश्वास है कि महामारी जल्द-से-जल्द खत्म हो जाएगी।

एक दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को संवेदना पत्र भेजकर कहा कि महामारी के मुकाबले में रूस चीन का पूरा समर्थन करता है। रूस चीन को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने, महामारी की रोकथाम के लिए विशेषज्ञ दल भेजने, टीके और एंटी-महामारी दवाओं का संयुक्त रूप से अध्ययन करने को तैयार है।


वहीं, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रूस के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि सभी चीनी लोग महामारी की लड़ाई में एकजुट खड़े हैं। चीन महामारी को खत्म करने में सक्षम है। चीन सरकार ने देश-विदेश में चिंताओं का जवाब सक्रिय रूप से दिया है। चीन महामारी की रोकथाम के लिए रूसी विशेषज्ञों के चीन आने और सार्वजनिक स्वास्थ्य सहयोग करने का स्वागत करता है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)