वांग यी ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री के साथ वार्ता की

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सियोल में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्युंग ह्वा के साथ वार्ता की। वांग यी ने कहा कि चीन व दक्षिण कोरिया आपस में महत्वपूर्ण पड़ोसी देश व सहयोग साझेदार हैं। दोनों देशों के नेताओं के नेतृत्व में चीन-दक्षिण कोरिया संबंधों का अच्छा विकास हो रहा है।

दोनों पक्षों को आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करना, आपस में समझ व समर्थन को बढ़ावा देना, समान न्यायसंगत अधिकारों व हितों की रक्षा करना, और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए रचनात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए।


वांग यी के अनुसार, चीन दक्षिण कोरिया के साथ अगले चरण में महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय आदान-प्रदान योजना बनाना चाहता है, और निरंतर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना चाहता है।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)