वांग यी ने कश्मीर मुद्दे को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने की आशा जताई

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा 74वीं आम बहस में कहा कि कश्मीर मुद्दा इतिहास से पैदा हुआ विवाद है। इसका संयुक्त राष्ट्र चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव तथा द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक शांतिपूर्ण तरीके से समाधान किया जाना चाहिए।

वांग यी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के पड़ोसी होने के नाते चीन को आशा है कि कश्मीर विवाद को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जाएगा और दोनों देशों के स्थिर संबंधों की बहाली होगी।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)